Best Small Business Ideas in Hindi: कीजिये ये शानदार Business दूर हो जाएगी पैसों की झंझट

Best Small Business ideas in hindi: अगर आप भी सोचते है की खुद का कोई बिज़नेस हो, मगर पैसे की ज्यादा investment के कारन रुक जाते है बिज़नेस करने से। आज आप कुछ ऐसे बिज़नेस के बारे में जानेंगे जिसमे आपको ज्यादा investment करने की जरूरत नहीं होगी। आज कुछ Samll Business Ideas के बारे में बात करेंगे।

इंटरनेट पर मौजूद तमाम लेखों और ब्लॉगों में केवल कुछ चुनिंदा व्यवसायों के बारे में ही बात की जा रही है। लेकिन इस आर्टिकल में आप जिन बिजनेस के बारे में पढ़ेंगे वे सभी बिजनेस अनोखे और आसान होंगे।

Best Small Business Ideas in hindi

1. Cloud Kitchen:-

cloud kitchen एक ऐसा किचन होता है जिसे लोग बिज़नेस के पर्पस से खाना बनाते है और सेल करते है। आप अपना cloud kitchen अपना घर के kitchen से भी स्टार्ट कर सकते है क्युकी इस cloud kitchen business में सिर्फ आपको खाना बना के supply करना होता है।

cloud kitchen का busniess बहुत लोग प्रिय होते जा रहा है। cloud kitchen का business model बहुत सिंपल है , और इस बिज़नेस को करना बहुत आसान है, आप चाहे तो cloud kitchen का बुसिनेस आप अपने kitchen से भी स्टार्ट कर सकते है।cloud kitchen open कर के बस आपको किसी online food delivery company से connect हो जाना है ,जैसे –zomato और swiggy.

cloud kitchen business को स्टार्ट करना बहुत ही सिंपल है, बस आपको कुछ ही काम करने होंगे।
1. आपको cloud kitchen के लिए एक जगह चाहिए होगी। आप अपने kitchen से भी स्टार्ट कर सकते है।
2. उसके बाद आपको feesi से Food Safety and Standards Authority of India का लाइसेंस ले लेना है।
3. अपने Food का मेनू बना लेना है।
4. किसी online food delivery company के साथ connect हो जाना है।

बस इन step को पूरा कर ले, आपका cloud kitchen का बिज़नेस स्टार्ट हो जायेगा।

Read more – Cloud Kitchen

2. Pet Food Shop

आजकल जानवर पालना बहुत पसंद किया जा रहा है और लोग तरह-तरह के जानवर पाल रहे हैं। ऐसा लगता है मानो जानवर पालना एक trend बन गया है। लोग अपने घरों में कुत्ता, बिल्ली, चूहा और खरगोश जैसे जानवर पाल रहे हैं। पहले शहरों में रहने वाले लोग पसंद करते थे, लेकिन अब हर जगह लोग जानवर पालना पसंद करते हैं।

यदि आप एक पालतू जानवरो के लिए दुकान खोलते हैं, जिसमें आप जानवरों के लिए खेलने के Products और खाने का products जैसे बेचते हैं, तो आप 100% लाभ कमा सकते हैं, और इस बिजनेस के लिए आपको ज्यादा पैसों की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

3. Blogging

Blogging वर्तमान समय के सबसे बड़े बिजनेस मॉडल या Business idea में से एक है। ब्लॉगिंग की मदद से लोग छोटे-बड़े बिजनेस चला रहे हैं। आप ब्लॉगिंग शुरू करके भी अच्छी खासी रकम कमा सकते हैं। अगर आप किसी एक प्रोडक्ट से रिलेटेड ब्लॉग लिखते हैं, तो आप उस प्रोडक्ट को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। आप अपने शहर के बारे में ब्लॉगिंग कर सकते हैं, या फिर आप अपने शहर से संबंधित एक News ब्लॉग बनाकर एक सफल News वेबसाइट जैसा Business शुरू कर सकते हैं।

और एक न्यूज़ ब्लॉग वेबसाइट महीने के करोड़ तक कमा रहे है।

4. Video Editing Company

आजकल लोग ज्यादातर जानकारी वीडियो के माध्यम से प्राप्त करना पसंद करते हैं, जिसके कारण डिजिटल कंटेंट बनाने और देखने का Trend बढ़ रहा है। यह एक बड़ा अवसर है, क्योंकि बहुत से लोगों को Video Editing का ज्ञान नहीं होता है।

यदि आप एक Video Editing Company शुरू करते हैं, तो आपको बहुत सारे Client मिल सकते हैं जिन्हें इस सेवा की आवश्यकता है। आप फ्रीलांसिंग वेबसाइटों पर भी अच्छे Client प्राप्त कर सकते हैं, क्योंकि वहां लोग Video Editing सेवाओं की तलाश में हैं। इससे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं और एक बिजनेस खड़ा कर सकते हैं।

5. Print on Demand

अपने पसंद का Printed T-shirt, shirt पेहेनना बहुत पसंद किया जा रहा है। लोग अपने पसंद का photo अपने पसंद का lines वाला tshirt पेहेनना पसंद कर रहे है। अपने पसंद के product पे भी अपने पसंद का प्रिंट करवाना चाहते है।

तो अगर आप काम लगत वाला छोटा printing मशीन ले लेते है, आप एक छोटा Printing on Demand वाला बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है। आप ऑनलाइन में भी मार्केटिंग कर के कस्टमर तक पहुंच सकते है।

1 thought on “Best Small Business Ideas in Hindi: कीजिये ये शानदार Business दूर हो जाएगी पैसों की झंझट”

Leave a Comment